Posts

shehdol lockdown - शहडोल में 30 मई तक लगे लॉकडाउन से एक सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा.

शहडोल: बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से शहडोल जिले में 30 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में शहडोल कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं. इस दौरान जिले में सिर्फ आवश्यक सेवाओं पर छूट रहेगी. नियमों का पालन कराया जा सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है. 
शहडोल में लगे लॉकडाउन से एक सवाल यह भी उठने लगा है कि क्या मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी लॉकडाउन बढ़ाया जाएगा. क्योंकि सख्ती के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अभी प्रदेश में सिर्फ 17 मई तक ही लॉकडाउन लगाया गया है. हालांकि अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इस पर कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है.
Developed by Jago Desain