रीवा नगर निगम की दुकान खरीदने हेतु आवेदन कैसे करें - How to Apply to Buy Rewa Municipal Corporation Shop in Rewa MP

रीवा नगर निगम की दुकान खरीदने हेतु आवेदन कैसे करें - How to Apply to Buy Rewa Municipal Corporation Shop in Rewa MP

रीवा नगर निगम की दुकानें कहां कहां हैं और खरीदने की पूरी प्रक्रिया जाने

नगर पालिक निगम रीवा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ललपा साइट, कुक्कुट साईट, रतहरा साइट, कृष्णा नगर साईट, सुन्दर नगर साइट एवं शिवनगर साइट में निर्मित दुकान /निर्माणाधीन दुकानों का अचल सम्पत्ति अंतरण नियम 2016 की धारा 3(1) के तहत् निविदा आमंत्रित की गई है। 

रूपये 1000.00 का नगद भुगतान कर निर्धारित आवेदन पत्र संलग्न शो/नियमावली के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा, नगरपालिक निगम रीवा से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। 

आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि दिनांक 07.02.2022 तथा निविदा दिनांक 08.02.2022 को समय 3.00 बजे सायंकाल तक बंद लिफाफे में निविदा स्वीकार की जावेगी तथा उसी दिनांक को सायंकाल 3.30 बजे तक निविदा खोली जावेगी। उपरोक्तानुसार निर्धारित अन्तिम दिनांक के अन्दर संबंधित हितग्राही को भरा हुआ आवेदन पत्र जिसमें व्यवसायिक इकाई के लिए निर्धारित पंजीयन राशि निम्नानुसार दर्शित विवरण अनुसार रुपये का डिमान्ड ड्राफ्ट (डी.डी.) के रूप में जो आयुक्त नगरपालिक निगम रीवा के नाम देय हो अथवा नगद राशि के साथ जमा करना होगा। उपरोक्तानुसार निर्धारित अन्तिम दिनांक तक वांछित सहपत्रों सहित भरे हुए आवेदन एवं इसके साथ प्रतिभूति/पंजीयन राशि जमा नहीं करने की स्थिति में आवेदित व्यवसायिक इकाई किसी अन्य इच्छुक हितग्राही को दिये जाने की प्रक्रिया की जावेगी जिसके लिए पूर्व आवेदक/हितग्राही की किसी भी प्रकार कीआपत्ति/दावा मान्य नहीं होगा।

व्यवसायिक इकाई हेतु निम्नानुसार निर्धारित प्रतिभूति राशि/पंजीयन राशि प्रति व्यवसायिक इकाई आयुक्त नगर पालिक निगम रीवा के नाम बैंक ड्राफ्ट के रूप में अथवा नगद राशि के रूप में कार्यालयीन समय में नगर पालिक निगम रीवा के PAMY-CELL में जमा होगी तथा आवेदनकर्ता/हितग्राही को निविदा प्रस्तुत करने के दिनांक से 21 दिन के अन्दर प्रस्थापना राशि की 25 प्रतिशत राशि जमा करना होगा। शेष राशि निविदा स्वीकृत की लिखित सूचना पत्र जारी होने के दिनांक से 120 दिन के अन्दर जमा करना होगा। योजना के अभिन्यास का अवलोकन एवं विस्तृत जानकारी सहायक नोडल अधिकारी, कक्ष क्रमांक-37, प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर पालिक निगम रीवा से कार्यालयीन समय पर प्राप्त की जा सकती है। 

प्रधानमंत्रीआवास योजनान्तर्गत निर्मित दुकानों का स्थल अनुसार विवरण निम्नानुसार है:-

नगर निगम रीवा मध्य प्रदेश
प्रश्न पूछें - Open Comment Box  -  Join Job Alert WhatsApp Group

Developed by Jago Desain