Posts

APSU REWA Notification - गेस्ट फैकेल्टी भर्ती ; अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा

APSU REWA - अतिथि विद्वानों हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू सत्र 2021-22 विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिये विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों में अतिथि विद्वान

APSU REWA - अतिथि विद्वानों हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू सत्र 2021-22

विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिये विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों में
अतिथि विद्वानों के आमंत्रण हेतु निर्धारित प्रारूप एवं संलग्नकों तथा मूल अभिलखों के
साथ संबंधित विभागों/अध्ययन केन्द्रों में दिनांक 2 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे
वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किया जायेगा। विस्तृत विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट
www.apsurewa.ac.in पर देखा जा सकता है।

APSU REWA


APSU REWA - गेस्ट फैकेल्टी भर्ती की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया PDF पढ़ें -

Guest Faculty Walk in Interview - 2 मार्च 2022 को


Join Telegram
WhatsApp Comment Box




अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय,रीवा (म.प्र.) क्रमांक/कर्मिक/अ.वि./नि.पा./स्ववि.का./2022/158 रीवा दिनांक:-(5.2:2022 आमंत्रण-सूचना शिक्षण सत्र 2021-22 हेतु विश्वविद्यालय के विभिन्न स्ववित्तीय पाठ्यक्रमों के लिये निम्नांकित संख्या अनुसार दिनांक 2 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे संबंधित विभागों/अध्यययन केन्द्रों में गेस्ट फैकल्टी (अतिथि विद्वानों) हेतु आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप एवं संलग्नकों तथा मूल अभिलखों के साथ प्रति पीरियड व्याख्यान के आमंत्रण हेतु वाक-इन-इन्टरव्यू आयोजित किये जाते हैं। पात्र आवेदक वाक-इन-इन्टरव्यू में उपस्थित हो सकेंगे। गेस्ट फैकल्टी को रूपये 400/- प्रति पीरियड (एक पीरियड का समय 01 घंटे का) की दर से अधिकतम रुपये 1200/- प्रति कार्य दिवस मानदेय भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में सक्षम निकाय के समय-समय पर लिये गये निर्णय प्रभावशील होगे। आवेदक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र एवं संलग्नकों तथा मूल अभिलों के साथ संबंधित विभागों/अध्ययन केन्द्रों में दिनांक 2 मार्च 2022 को पूर्वान्ह 11:00 बजे वाक-इन-इन्टरव्यू हेतु उपस्थित हो सकेंगे। आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिये आवेदन कर्ता स्वयं उत्तरदायी होगा। संलग्न दस्तावेजों का नियमानुसार सत्यापन कराया जायेगा। गेस्ट फैकल्टी पैनल यू. जी.सी./विश्वविद्यालय मानकों के अनुसार नियमानुसार तैयार किया जावेगा। यह सूची या एम्पैनलमेंट सत्र 2021-22 के लिये मान्य होगी/होगा। स्ववित्तीय पाठ्यक्रनों की आवश्यकता के अनुसार अतिथि विद्वान का आमंत्रण वास्तविक अध्यापन की आवश्यकता एवं अध्ययनरत छात्र संख्या के आधार पर निर्धारित चर्कलोड एवं कालखण्ड के अनुसार किया जावेगा। अतिथि विद्वान पैनल सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट/सूचना पटल/विभाग में प्रकाशित की जावेगी। अंतिम मेरिट सूची (पैनल) आवश्यकतानुसार अतिथि विद्वानों के आमंत्रण के लिये होगी/होगा न कि नियुक्ति करने के लिये। इस एम्पैनलमेंट के आधार पर अतिथि विद्वानों को आमत्रित करने या न करने का सर्वाधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा।
Developed by Jago Desain