लाडली बहनों को त्योहारों की खुशी, सीएम ने कहा 1 मार्च को ही जारी कर दी जाएगी किस्त
E4you.in, 22 फरवरी 2024: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज बालाघाट में एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि आगामी शिवरात्रि और होली के त्यौहारों को देखते हुए लाड़ली बहना योजना की अगली किस्त 10 तारीख के बजाय 1 मार्च को ही बहनों के खाते में डाल दी जाएगी। इस योजना के तहत 1.29 करोड़ बहनों के खाते में 1250 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे।
सीएम यादव ने कहा कि महिलाओं और कन्याओं के लिए लाडली बहना और कन्यादान योजना चलाई गई है। विपक्षी यह भ्रम फैला रहे थे कि यह योजना बंद कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसा नहीं है। आगे कहां से लाओगे लेकिन हमने इसका प्रबंध किया है, क्योंकि यह भाजपा की सरकार है और नियमित हर माह की 10 तारीख को बहनों के खाते में सहायता राशि डाली जाएगी और वह निरंतर जारी रहेगी।डबल इंजन सरकार के साथ विकास:
सीएम ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्रीय सरकार के समन्वय के साथ डबल इंजन की सरकार के स्वरूप में प्रदेश के सर्वागिण विकास की दिशा में हम बढ रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश हर मोर्च पर कदम बढ़ा रहा है तथा सरकार हर व्यक्ति की चिंता करते हुये उसके लिये योजना बना रही है।
आयुर्वेदिक कॉलेज की घोषणा:
सीएम यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार वनांचल वाले जिलों में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने बालाघाट जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज खोलने की स्वीकृति की घोषणा करते हुए कहा कि इसके माध्यम से औषधियों का भरपूर उपयोग किया जाएगा।
उद्योगों को बढ़ावा:
सीएम यादव ने 300 करोड़ रुपये के उद्योग लगाने वाले निवेशकों से संवाद करते हुए कहा कि प्रदेश में उद्योगों की स्थापना के लिए प्रदेश शासन हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।