Posts

MPSET 2024: राज्य पात्रता परीक्षा में अतिरिक्त 4 विषय जोड़े, 23 अप्रैल से आवेदन

MPSET 2024: राज्य पात्रता परीक्षा में अतिरिक्त 4 विषय जोड़े, 23 अप्रैल से आवेदन

  • मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राज्य पात्रता परीक्षा 2024 में पूर्व में घोषित किए गए 20 सब्जेक्ट के अलावा चार नए सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं।इनमें कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन – सब्जेक्ट कोड 22, डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज – सब्जेक्ट कोड 23 ,म्यूजिक – सब्जेक्ट कोड 24 और पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और गृह विज्ञान – सब्जेक्ट कोड 25 शामिल किया गया है।
  • उम्मीदवार अतिरिक्त विषय के लिए 23 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर सकते है। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 मई 2024 दोपहर 12:00 बजे तक घोषित की गई है।
  • अब इन विषयों के लिए राज्य पात्रता परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर 2024 निर्धारित है।  परीक्षा में तीन घंटे के भीतर दो पेपर होंगे, जिसमें एक सामान्य और दूसरा चयनित विषय का पेपर होगा। इसके लिए इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, सागर, उज्जैन, रतलाम में केन्द्र बनाएं जाएंगे।
  • आयोग ने परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइन भी पोर्टल पर अपलोड कर दी। आवेदकों की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातकोत्तर उत्तीर्ण होना रखी है। आयोग की गाइडलाइन के आधार पर सामान्य और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को पीजी में 55 व ओबीसी, एसटी-एससी उम्मीदवारों को पांच प्रतिशत की छूट देते हुए 50 प्रतिशत अंकों होने की बात कहीं है।
Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि, राज्य पात्रता परीक्षा में पूर्व में घोषित किए गए 20 सब्जेक्ट के अलावा चार नए सब्जेक्ट शामिल किए गए हैं। इनमें :- 
कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन - सब्जेक्ट कोड 22 (इसके अंतर्गत कंप्यूटर साइंस और कंप्यूटर एप्लीकेशन शामिल है)। 
डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज - सब्जेक्ट कोड 23 (इसके अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर के विषय मिलिट्री साइंस शामिल है)। 
म्यूजिक - सब्जेक्ट कोड 24 (इसके अंतर्गत स्नातकोत्तर स्तर के विषय संगीत, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, वोकल म्यूजिक, percussion शामिल है)। 
पृथ्वी वायुमंडलीय महासागर और गृह विज्ञान - सब्जेक्ट कोड 25 (इसके अंतर्गत भूगर्भ शास्त्र, व्यावहारिक भूगर्भ शास्त्र, जीवाश्म विज्ञान, भू भौतिकी, भू विज्ञान, सुदूर संवेदन शामिल है)। 

ऑनलाइन आवेदन की तिथि संशोधित

अतिरिक्त कर विषय के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल 2024 से सबमिट किया जा सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 9 may 2024 दोपहर 12:00 बजे तक घोषित की गई है। परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर 2024 है।

Developed by Jago Desain