सर्च करें

01 October 2025

23 अक्टूबर 2025 से लाडली बहनों को मिलेंगे ₹1500 - MP ladli bahana Yojana

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों को दीपावली के बाद भाई दूज से ₹1500 देने का ऐलान किया

आखिरकार cm मोहन यादव ने लाडली बहनों की किस्त 1250 में ढाई सौ रुपए बढ़ाकर ₹1500 देने का ऐलान कर ही  दिया है।
₹1500 23 अक्टूबर 2025 से मिलेंगे , मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया की ढाई सौ रुपए वृद्धि के बाद अब लाडली बहनों को ₹1500 प्रति माह मिलेंगे धीरे-धीरे उनकी सरकार यह राशि ₹3000 तक पहुंचाएगी उन्होंने बताया कि उनकी सरकार में वादा किया था कि हम धीरे-धीरे राशि को बढ़ाएंगे इसलिए हम धीरे-धीरे बहनों की धनराशि को बढ़ा रह हैं।
। 
भाई दूज से लाडली बहनों को मिलेंगे ₹1500

23 अक्टूबर 2025 को है भाई दूज

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने 23 अक्टूबर 2025 भाई दूज का दिन चुना है राशि बढ़ाने के लिए। क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव कहते हैं कि जैसे शिवराज मामा आपके भाई थे वैसे मैं भी आपका भाई हूं इसलिए मैं भाई दूज का दिन आप सभी बहनों को तोहफा देने जा रहा हूँ।