सर्च करें

Showing posts with label MP board time table. Show all posts
Showing posts with label MP board time table. Show all posts

03 August 2023

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, वर्ष 2024 मैं फरबरी में होगी बार्षिक परीक्षा - mp board exam date 2024

MP Board 10th 12th Time Table 2024 : एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, वर्ष 2024 मैं फरबरी में होगी बार्षिक परीक्षा - e4you.in

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं 12वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, वर्ष 2024 मैं फरबरी मैं होगी बार्षिक परीक्षा | Mp boar class 10th, 12th time table download Pdf file | mp board time table 2024 | mp board 10th time table | Mp board 12th time table | mpbse time table download | mpbse time table 10th 12th 2024 | mpbse time table 2024

WhatsApp Group (Join Now)

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के वर्ष 2024 वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है, अगर आप कक्षा दसवीं या कक्षा 12 में से किसी भी एक कक्षा के छात्र हैं, तब यह पोस्ट आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, इस वर्ष मध्य प्रदेश मैं होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए, मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा को फरवरी माह में ही संपन्न की जाएंगी ।

जानकारी के लिए आपको बता दें मध्य प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने वर्ष 2023 में यानी कि इसी वर्ष कक्षा दसवीं और कक्षा 12वी की परीक्षाएं मार्च के माह में संपन्न की गई थी, कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 1 मार्च से लेकर 27 मार्च 2023 तक संपन्न कराई गई वही कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2023 आयोजित की गई थी ।

मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल वर्ष 2024 | mp board class 10th time table 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से 28 फरबरी 2024 तक आयोजित की जाएगी, मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।


मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल वर्ष 2024 | mp board class 12th time table 2024

मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन वर्ष 2024 में कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी 2024 से 05 मार्च 2024 तक आयोजित की जाएगी, मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं का टाइम टेबल पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं ।

mpbse time table निचे दी गई लिंक से डाउनलोड करे ।


उम्मीद है दोस्तों अपने मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा जारी कक्षा 10वीं और कक्षा बारहवीं, यानी कि हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा 2024 का टाइम टेबल हमारे द्वारा दी गई लिंक से डाउनलोड कर लिया होगा, मध्य प्रदेश बोर्ड की ओर ऐसे ही लेटेस्ट जानकारी पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ।

Readmore 

03 March 2023

MP Board 9th, 11th Time Table 2023

9th - 11th Time Table : MP Board Class 9 th & 11 th Exam 2023 - DPI द्वारा स्थानीय कक्षा 9 वी एवं कक्षा 11 वी की वार्षिक परीक्षा 2023 का परीक्षा कार्यक्रम यहाँ देखिये

MP Board 9 th Exam Time Table - 2023  वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम वर्ष - 2022-23
MP Board 9th, 11th Time Table 2023

लोकशिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा दिनांक 28/02/2023 को स्थानीय कक्षा 9 th  एवं कक्षा 11 th  की वार्षिक परीक्षा 2023 का Time  Table घोषित कर दिया गया है। यह टाइम टेबल लोक शिक्षण संचालनालय, मध्य प्रदेश द्वारा सत्र 2022-23 के लिए जारी कर दिया गया है, DPI द्वारा इसमें परिवर्तन किया जा सकता है.  

लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा घोषित टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 9 वी की परीक्षा दिनांक 20 मार्च 2023  से शुरू होकर दिनांक 03 अप्रैल  2023  तक चलेगी तथा कक्षा 11 वी की परीक्षा 20 मार्च 2023 से प्रारम्भ होकर 08 अप्रैल  2023  तक चलेगी।

MP Board 9 th Exam Time Table - 2023 / वार्षिक परीक्षा कार्यक्रम वर्ष - 2022-23 / परीक्षा समय - दोपहर 2:00 बजे से  5:00 बजे तक

  • 1. दिनांक – 20/03/2023 (सोमवार) –हिन्दी Hindi 
  • 2. दिनांक – 21/03/2023 (मंगलवार) –उर्दू Urdu  
  • 3. दिनांक – 24/03/2023 (शुक्रवार) –  सामाजिक विज्ञान Social Science
  • 4. दिनांक – 25/03/2023 (शनिवार) – मराठी Marathi / मुक बधिर तथा दृष्टिहीन छात्रों के लिये - पेंटिंग, गायन, वादन, तबला, पखावज, कंप्यूटर 
  • 5. दिनांक – 27/03/2023 (सोमवार) –गणित – MATHEMATICS 
  • 6. दिनांक – 28/03/2023 (मंगलवार) – NSQF (नेशनल स्कील्स क्यालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय  
  • 7. दिनांक – 31/03/2023 (शुक्रवार) – अंग्रेजी English 
  • 8. दिनांक – 03/04/2023 (सोमवार) – संस्कृत Sanskrit 
  • 9. दिनांक – 05/04/2023 (बुधवार) - विज्ञान - SCIENCE 


कक्षा 11 वी स्थानीय वार्षिक परीक्षा 2023 का  परीक्षा कार्यक्रम - 

Class 11 th Exam Time Table 2023

परीक्षा समय दोपहर 2:00 बजे से  5:00 बजे तक

  • 1. दिनांक – 20/03/2023 (सोमवार) -संस्कृत Sanskrit   
  • 2. दिनांक – 21/03/2023 (मंगलवार) –हिन्दी  Hindi 
  • 3. दिनांक – 24/03/2023 (शुक्रवार) –उर्दू Urdu / मराठी Marathi
  • 4. दिनांक – 25/03/2023 (शनिवार) –अंग्रेजी English 
  • 5. दिनांक – 27/03/2023 (सोमवार) – इन्फॉरमेटिक प्रेक्टिस Informatic Practices 
  • 6. दिनांक – 28/03/2023 (मंगलवार) – भौतिकी Physics / अर्थशास्त्र Economics, / एनिमल हस्बेंड्री मिल्कट्रेड पोल्ट्रीफार्मिग एण्ड फिसरीज Animal Hus. Milk trade, Poultry Farming & Fishery / विज्ञान के तत्व Element of Science, / भारतीय कला का इतिहास History of Indian Art, / प्रथम प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)  
  • 7. दिनांक – 31/03/2023 (शुक्रवार) – गणित Mathematics 
  • 8. दिनांक – 01/04/2023 (शनिवार) - राजनीति शास्त्र Political Science / द्वितीय प्रश्न पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)  
  • 9. दिनांक – 03/04/2023 (सोमवार) – जीव विज्ञान Biology 
  • 10. दिनांक – 05/04/2023 (बुधवार) – समाज शास्त्र, Sociology / मनोविज्ञान, Psychology / कृषि (मानविकी), Agriculture (Huminities Group) / होम साइंस (कला समूह) / ड्राइंग एण्ड डिजाइनिंग, Drawing & Designing, / बुक कीपिंग एण्ड एकाउंटेंसी Book-Keeping & Accountancy / एनवायरमेंट एज्युकेशन एण्ड रूरल डेवलपमेंट + इंटरप्रेनुअरशिप (VOC) (आधार पाठ्यक्रम)  
  • 11. दिनांक – 06/04/2023 (गुरुवार) – बायोटेक्नोलॉजी - BIOTECHNOLOGY, / गायन वादन / तबला पखावज  
  • 12. दिनांक – 08/04/2023 (शनिवार) – रसायन Chemistry / इतिहास, History / व्यवसाय अध्ययन, Business Studies / एली.आफ साइंस एंड मेथेमेटिक्स यूजफुल फार एग्रीकल्चर Ele. of Science & Maths Useful for Agriculture / ड्राइंग एण्ड पेटिंग. Drawing & Painting / गृह प्रशन्ध पोषण एवं वस्त्र विज्ञान Home Management, Nutrition & Textile, / तृतीय प्रश्न-पत्र व्होकेशनल कोर्स (VOC)  
  • 13. दिनांक – 10/04/2023 (सोमवार) – भूगोल, Geography / क्रॉप प्रोडेक्शन एण्ड हर्टिकल्चर, Crop Production & Horticulture / स्टिल लाईफ एण्ड डिजाइन Still Life & Design, / शरीर रचना क्रिया-विज्ञान एवं स्वास्थ्य Anatomy Physiology & Health  
  • 14. दिनांक – 11/04/2023 (मंगलवार) – SQF (नेशनल स्कील्स क्वालीफिकेशन फेमवर्क) के समस्त विषय /  शारीरिक शिक्षा - Physical Education
  • यह टाइम टेबल छात्रों को सामान्य जानकारी के लिए दिया जा रहा है, विद्यार्थी कृपया लोकशिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश द्वारा जारी टाइम टेबल से मिलान कर लेवे तथा  अधिक जानकारी के लिए अपनी शाला से सम्पर्क करें.

परीक्षा के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण निर्देश - 

9th-11th Practical Exam Date - कक्षा 9 वी / 11 वी की प्रायोगिक परीक्षाएं / प्रोजेक्ट दिनांक 13/03/2023 से 25/03/2023 के मध्य प्राचार्य अपनी सुविधा अनुसार आयोजित करेंगे.

  • 1. परीक्षा केन्द्र पर समस्त परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा। परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 बजे के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जावेगा। 
  • 2. सर्वसम्बन्धित इस कार्यक्रम को कृपया भलीभांति नोट कर लें। परीक्षाकाल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक अथवा स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होगी। 
  • 3. परीक्षा प्रारम्भ होने के 10 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:50 पर) छात्रों को उत्तर पुस्तिका एवं 05 मिनिट पूर्व (दोपहर 1:55 पर) प्रश्न-पत्र दिये जायें।
  • 4. समस्त श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों को 20 मिनिट प्रति घंटे के हिसाब से अतिरिक्त समय एवं लेखक की सुविधा प्रदान की जावेगी। इस संबंध में मण्डल द्वारा जारी विज्ञप्ति दिनांक 08.02.2022 सुलभ संदर्भ हेतु संलग्न है।