सर्च करें

25 January 2024

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में भृत्य के पद पर आवेदन करने के लिए यहाँ notification देखें। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता आठवीं पास हैं

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शिवपुरी में भृत्य के पद पर आवेदन करने के लिए यहाँ notification देखें। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता आठवीं पास हैं

म.प्र. शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती, MP Shivpuri Medical College Vacancy 2024, Apply Now for Peon - Digital Baap

MP Shivpuri Medical College Vacancy 2024: श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, शिवपुरी ने हाल ही में Shivpuri Medical College Peon Recruitment 2024 का अधिसूचना जारी किया है. इस अधिसूचना के अनुसार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भृत्य पदों के लिए भर्ती की जा रही है.

अगर आप 8 वीं पास उम्मीदवार है तो इस Shivpuri Medical College Peon Recruitment 2024 के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते है. Shivpuri GMC Recruitment 2024 का ऑनलाइन फॉर्म 12 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक भरा जायेगा.

आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक अधिसूचना को जरुर पढ़े अधिकारी अधिसूचना में आपको दिनांक, उम्र, सैलरी. आदि सभी जानकारी मिल जाएगी. आप इस पुरे आर्टिकल को जरुरु पढ़े.

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Notification

श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, शिवपुरी वैकेंसी के लिए अधिकारिक अधिसूचना 02 जनवरी 2024 को रिलीज़ कर दी गयी थी. जिसके अनुसार शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में 03 भृत्य के पदों पर भर्ती की जा रही है. अगर आप 8वीं पास है तो इस पद के लिए आवेदन कर सकते है.

Notification Released on०२ जनवरी 2024
Advertisement No.31-36 स्था.अराज /2024
Name of Recruitment OrganizationShrimant Rajmata Vijayaraje Scindia Medical College and Hospital, Shivpuri
Post Nameभृत्य (Peon)
Recruitment NameMP Shivpuri Medical College Vacancy 2024
Job Locationमध्य प्रदेश, शिवपुरी
Application Modeऑनलाइन
Exam Modeकोई एग्जाम नहीं
Who Can Apply8वीं पास
Selection Processसाक्षात्कार के आधार पर
Total Vacancy03 पद
Official Websitewww.shivpurimedicalcollege.com
Helpline Contactdeanshivpuri@gmail.com

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Date

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज वैकेंसी के लिए अधिकारिक अधिसूचना 02 जनवरी 2024 को रिलीज़ कर दी गयी थी. इसके अनुसार आप 12 जनवरी 2024 से ऑनलाइन फॉर्म को भर सकते है. इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है. आपको 31 जनवरी 2024 तक अपना फॉर्म MPonline Portal के माध्यम से भरना होगा.

Notification Date (अधिसूचना दिनांक)02 जनवरी 2024
Start Date (आवेदन शुरू)12 जनवरी 2024
Last Date to apply (आवेदन की अंतिम तिथि)31 जनवरी 2024 (05:00 PM)
Admit Card Released (प्रवेश पत्र)Notify Soon
Interview Date (साक्षात्कार दिनांक)Notify Soon

Shivpuri Medical College Recruitment 2024 Fees

अगर आप शिवपुरी मेडिकल कॉलेज वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको इसका आवेदन MPOnline के माध्यम से करना होगा. आवेदन करने के लिए आपको १२०0 रुपये की फीस भी देना होगा. अगर आप आरक्षित उम्मीदवार है तो आपको 600 रुपये का फीस भुगतान करना होगा.

सामान्य / अ.पि.व. (Gen/OBC Candidate)Rs. 1200 /-
EWS CandidateRs. 600 /-
अनु.जा./अनु.ज.जा./विकलांग (SC /ST / PH)Rs. 600 /-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Age Limit

अगर आप शिवपुरी मेडिकल कॉलेज वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के बीच में होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी.

न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age Limit)18 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit )40 वर्ष
आयु की गणना01.01.2023

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, विकलांग, महिलाये, मंडल स्वशासी संस्था के कर्मचारियों आदि हेतु अधिकतम आयु में 05 वर्ष की छूट दी जाएग।

Shivpuri Medical College Vacancy Qualification

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण

अगर आप शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के भृत्य (Peon) की भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको कम से कम आठवीं पास होना चाहिए.

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Total Posts

श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी में भृत्य के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की संख्या 03 है, यहाँ अनारक्षित वर्ग के लिए 01 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 01 पद और अनुसूचित जन जाति के लिए 01 पद रिक्त है.

पद का नामअनारक्षित (UR)अ.पि.व. (OBC)अनु.जा. (SC)अनु.जन.जा. (ST)कुल पद
भृत्य (Peon)0101000103

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Selection Process

  • साक्षात्कार के आधार पर

Shivpuri Medical College Vacancy 2024 Salary

  • लेवल – 1 रु. 15,500 – 49,000/- प्रतिमाह

अगर आप श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी में भृत्य के सीधी भर्ती के रिक्त पदों के लिए नियुक्त हो जाते है तो आपको हर माह Rs. 15,500 – 49,000/- सैलरी मिलेगी.

यह जॉब भी देखे –

MP Shivpuri Medical College Peon Recruitment 2024

मध्य प्रदेश, चिकित्सा शिक्षा विभाग, मंत्रालय भोपाल के ज्ञापन द्वारा जारी मध्य प्रदेश स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय के परिपालन में श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय, शिवपुरी में भृत्य के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए MPOnline के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किये जाते है.

How to Apply for MP Shivpuri Medical College Recruitment 2024

आवेदन करने से पहले आप आधिकारिक अधिसूचना को जरूर पढ़ ले, आधिकारिक सूचना में आपको दिनांक, सैलरी, उम्र सीमा, योग्यता, आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाती है।

  • आवेदन पत्र MPOnline से भरा जायेगा. www.mponline.gov.in OR https://iforms.mponline.gov.in/
  • आवेदन करने से पहले आपको अपना प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन करना होगा.
  • प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आप लॉगिन करके अपना ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे.
  • आवेदन के साथ आपको कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे जैसे जन्मप्रमाण के लिए मार्कशीट, फोटो पहचान पत्र, उम्मीदवार की पासपोर्ट फोटो (Max 200 KB), 8वीं की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र आदि.
  • आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद उसे एक बार अच्छे से जांच ले , इसके बाद फॉर्म का भुगतान करे, भुगतान करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी जिसे आप अपने पास सुरक्षित रख ले.
  • आपका एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड भी सुरक्षित रख ले, जब आप एडमिट कार्ड निकालेंगे तो आपको इनकी जरुरत पड़ेगी.

FAQ – Shivpuri Medical College Vacancy 2024

Q. What is the starting date of Shivpuri Medical College Recruitment 2024?

The starting date for applying online form of Shivpuri Medical College Vacancy 2024 is 12 January 2024

Q. What is the last date of Shivpuri Medical College Recruitment 2024?

Last date of Shivpuri Medical College Vacancy 2024 is 31 January 2024

Q. How many Posts are vacant in Shivpuri Medical College Recruitment 2024?

03 Posts of Peon are vacant in Shivpuri Medical College Vacancy 2024

Q. What is the Salary of Peon in Shivpuri Medical College?

Salary of Peon in Shivpuri Medical College is Rs. 15,500 – 49,000 Per Month

Readmore